ETV Bharat / state

क्या प्रदेश की बेटियों को भी कंगना बहन के जरिए ही मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

हाल ही में नरोत्म मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है. इस पर सरकार को घेरते हुए MP कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि कंगना को सुरक्षा की ऐसी गारंटी दी जा रही है, जो मध्य प्रदेश में बेटियों को भी उपलब्ध ही नहीं है.

congress leader Bhupendra Gupta
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:48 PM IST

रायसेन। MP कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि चंद दिनों पहले ही प्रदेश में फिल्मी बहन विद्या बालन शूटिंग के लिए आई थीं. तब तथाकथित डिनर प्रसताव न स्वीकार करने पर उनकी शूटिंग रोक दी गई थी. लेकिन अब प्रदेश में फिल्मी बहन कंगना को सुरक्षा की ऐसी गारंटी दी जा रही है, जो मध्य प्रदेश में बेटियों को भी उपलब्ध ही नहीं है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में फिल्मी बहनों को सुरक्षा देने में सरकार के क्या नियम हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. MP कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल किया है कि सरकार की नजर में विद्या बालन और कंगना को सुरक्षा देने में अंतर क्यों है ?

3000 बेटियों का अता-पता नहीं

उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीन हजार बेटियों का अता-पता नहीं है. रोज बेटियां शर्मसार हो रही हैं. लाखों लाडलियों के स्कूल बंद हो रहे हैं. लाखों लक्ष्मियों के लिए स्कूलों में पृथक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. सरकार सुरक्षा की गारंटी योजना चलाने में लगी है. गुप्ता ने सरकार से जानना चाहा है कि जो प्रदेश की बेटी के साथ सीधी में हुआ, क्या वह प्रदेश की बहन नहीं थी, जो गुना में हुआ, जो ग्वालियर में हुआ, जो उज्जैन में हुआ क्या उनका सरकार में कोई भाई नहीं है? वे अपनी सुरक्षा के लिए किस भाई की तरफ मुंह ताकें? क्या सरकार यह स्पष्ट करेगी?

'बेटी कंगना, मत डरना': सरकार है साथ, घबराने की नहीं बात

उन्होंने कहा कि कंगना देवी को सुरक्षा की गारंटी देने का स्वागत है लेकिन इस गारंटी पर पहला अधिकार प्रदेश की बेटियों और मामा की भांजियों को कब मिलेगा? क्या चिन्ह-चिन्हकर सुरक्षा की गारंटी देना भी बीजेपी के प्रशिक्षण में सिखाया गया है?

बता दें, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है. कथित तौर पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री कंगना को धमकी दी थी. कांग्रेसियों ने फिल्म की शूटिंग रोकेने के लिए भी आवेदन किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार कंगना के साथ है.

रायसेन। MP कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि चंद दिनों पहले ही प्रदेश में फिल्मी बहन विद्या बालन शूटिंग के लिए आई थीं. तब तथाकथित डिनर प्रसताव न स्वीकार करने पर उनकी शूटिंग रोक दी गई थी. लेकिन अब प्रदेश में फिल्मी बहन कंगना को सुरक्षा की ऐसी गारंटी दी जा रही है, जो मध्य प्रदेश में बेटियों को भी उपलब्ध ही नहीं है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में फिल्मी बहनों को सुरक्षा देने में सरकार के क्या नियम हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. MP कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल किया है कि सरकार की नजर में विद्या बालन और कंगना को सुरक्षा देने में अंतर क्यों है ?

3000 बेटियों का अता-पता नहीं

उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीन हजार बेटियों का अता-पता नहीं है. रोज बेटियां शर्मसार हो रही हैं. लाखों लाडलियों के स्कूल बंद हो रहे हैं. लाखों लक्ष्मियों के लिए स्कूलों में पृथक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. सरकार सुरक्षा की गारंटी योजना चलाने में लगी है. गुप्ता ने सरकार से जानना चाहा है कि जो प्रदेश की बेटी के साथ सीधी में हुआ, क्या वह प्रदेश की बहन नहीं थी, जो गुना में हुआ, जो ग्वालियर में हुआ, जो उज्जैन में हुआ क्या उनका सरकार में कोई भाई नहीं है? वे अपनी सुरक्षा के लिए किस भाई की तरफ मुंह ताकें? क्या सरकार यह स्पष्ट करेगी?

'बेटी कंगना, मत डरना': सरकार है साथ, घबराने की नहीं बात

उन्होंने कहा कि कंगना देवी को सुरक्षा की गारंटी देने का स्वागत है लेकिन इस गारंटी पर पहला अधिकार प्रदेश की बेटियों और मामा की भांजियों को कब मिलेगा? क्या चिन्ह-चिन्हकर सुरक्षा की गारंटी देना भी बीजेपी के प्रशिक्षण में सिखाया गया है?

बता दें, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है. कथित तौर पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री कंगना को धमकी दी थी. कांग्रेसियों ने फिल्म की शूटिंग रोकेने के लिए भी आवेदन किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार कंगना के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.