रायसेन। जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अरविंद भदौरिया के बयान और गुना में दलित किसान की पिटाई की घटना को लेकर प्रदेश सरकार का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान शिवराज सरकार की अर्थी यात्रा निकाली गई. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झपटी भी हुई.
कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला कांग्रेस नेताओं के साथ झूमा झपटी और धक्का-मुक्की की. इसी से आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. इसके बाद भारत माता की आरती शुरू की गई. आरती के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा महामाया चौक के सामने पुतला दहन किया. हालांकि सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही धरना समाप्त किया.