रायसेन। शनिवार को जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गेहूं खरीदी उदयपुरा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गेहूं की गुणवत्ता को देखा साथ ही परिवहन की समस्या को लेकर मौके पर ही परिवहनकर्ता को फोन लगाकर स्पष्ट आदेश दिए की कम से कम 50 गाड़ी भेजकर माल का परिवहन कराया जाए.
उपार्जन केंद्र में लगभग 24 हजार क्विंटल गेहूं खुले में रखा हुआ है, वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में बारिश के आसार हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने परिवहनकर्ता को स्पष्ट आदेश दिए कि जल्द से जल्द माल का परिवहन किया जाए. किसानों ने बताया की तुलाई के लिए अभी तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया है जिसके चलते वह परेशान हैं.
कलेक्टर ने मौके से ही अधिकारियों से बात की और तुरंत उन तक मैसेज पहुंचाने को कहा. इसके बाद कलेक्टर चना खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने मंडी प्रांगण पहुंचे जहां उनके साथ स्थानीय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना टीआई और सचिव मौजूद रहे.