रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की और जिलों के हालातों की जानकारी ली. इस दौरान रायसेन जिले के अधिकारियों से भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा की. रायसेन से इस वर्चुअल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल डामोर और सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री शामिल हुए.
कोरोना ने रोकी नर्मदा नदी के घाटों की पूजा, स्नान पर प्रतिबंध
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सीएम से वर्चुअल चर्चा के बाद CMHO समेत संबंधित अधिकारियों को कोरोना गाइड लाइन के सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले में जारी कोरोना कर्फ्यू में मुस्तैदी दिखाने के भी निर्देश दिए.