ETV Bharat / state

रायसेन के 3 साल के लाव्यांश का कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के बाद मनाया BIRTHDAY - कॉकेलियर इंप्लांट की खासियत

रायसेन के रहने वाले 3 साल के लाव्यांश कुश्वाह जन्म से मूकबधिर था. शनिवार को भोपाल उसका कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी डॉ. एसपी दुबे ने की. सर्जरी के बाद अस्पताल में केक काटकर उसका जन्मदिन भी मनाया गया. उसके बर्थडे पर सुनने का तोहफा मिला है.

cochlear implant surgery of 3 year old deaf child of raisen
रायसेन के 3 वर्षीय मूकबधिर बच्चे की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:10 PM IST

भोपाल। रायसेन का रहने वाला 3 साल का लाव्यांश कुशवाहा बचपन से सुन नहीं सकता था. डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि कॉकेलियर इंप्लांट सर्जरी से उनका बच्चा सामान्य बच्चों की तरह सुन और बोल सकेगा. इसके बाद इन्होंने कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चे का ऑपरेशन करवाया, लेकिन ऑपरेशन जिस दिन सफल हुआ. उस दिन लाव्यांश का जन्मदिन था. जिसे अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मनाया गया.

बच्चे का कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी: डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि "साढ़े छह लाख रुपए लागत का यह इलाज मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से बिलकुल मुफ्त में होता है. इनके पिताजी जब बच्चे को लेकर आए. उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल से संपर्क किया. आज बच्चे के तीसरे जन्मदिन पर दिव्य एडवांस्ड ईएनटी क्लिनिक में उसकी कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई. मध्यप्रदेश में करीब बीस ऐसे सेंटर है, जहां मुख्य बाल श्रवण योजना के तहत कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी बिलकुल मुफ्त होती है. अब तक प्रदेश के लगभग दो हजार जन्मजात बच्चे इसका लाभ ले चुके है. इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि पैदा होते ही बच्चों के सुनने की जांच हो. एक साल की उम्र तक यह सर्जरी हो जाए. जितनी कम उम्र में सर्जरी होगी. भाषा का विकास उतना अच्छा होगा."

Also Read


कॉकेलियर इंप्लांट की खासियत: डॉक्टर दुबे ने बताया कि "कॉकेलियर इंप्लांट एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है. जिसे उन मरीजों के कान में फिट किया जाता है जो सुन नहीं सकते. यह सर्जरी के माध्यम से फिट किया जाता है. लाव्यांश को भी सर्जरी के माध्यम से अभी इसे फिट किया गया है, लेकिन लगभग एक महीने बाद जब जिसके टांके खुलेंगे. उसके बाद ही इसको सुनाई देगा. जहां तक इसके बोलने का सवाल है तो सुनने और बोलने की क्षमता धीरे-धीरे थैरेपी के माध्यम से होगी."

भोपाल। रायसेन का रहने वाला 3 साल का लाव्यांश कुशवाहा बचपन से सुन नहीं सकता था. डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि कॉकेलियर इंप्लांट सर्जरी से उनका बच्चा सामान्य बच्चों की तरह सुन और बोल सकेगा. इसके बाद इन्होंने कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चे का ऑपरेशन करवाया, लेकिन ऑपरेशन जिस दिन सफल हुआ. उस दिन लाव्यांश का जन्मदिन था. जिसे अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मनाया गया.

बच्चे का कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी: डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि "साढ़े छह लाख रुपए लागत का यह इलाज मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से बिलकुल मुफ्त में होता है. इनके पिताजी जब बच्चे को लेकर आए. उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल से संपर्क किया. आज बच्चे के तीसरे जन्मदिन पर दिव्य एडवांस्ड ईएनटी क्लिनिक में उसकी कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई. मध्यप्रदेश में करीब बीस ऐसे सेंटर है, जहां मुख्य बाल श्रवण योजना के तहत कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी बिलकुल मुफ्त होती है. अब तक प्रदेश के लगभग दो हजार जन्मजात बच्चे इसका लाभ ले चुके है. इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि पैदा होते ही बच्चों के सुनने की जांच हो. एक साल की उम्र तक यह सर्जरी हो जाए. जितनी कम उम्र में सर्जरी होगी. भाषा का विकास उतना अच्छा होगा."

Also Read


कॉकेलियर इंप्लांट की खासियत: डॉक्टर दुबे ने बताया कि "कॉकेलियर इंप्लांट एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है. जिसे उन मरीजों के कान में फिट किया जाता है जो सुन नहीं सकते. यह सर्जरी के माध्यम से फिट किया जाता है. लाव्यांश को भी सर्जरी के माध्यम से अभी इसे फिट किया गया है, लेकिन लगभग एक महीने बाद जब जिसके टांके खुलेंगे. उसके बाद ही इसको सुनाई देगा. जहां तक इसके बोलने का सवाल है तो सुनने और बोलने की क्षमता धीरे-धीरे थैरेपी के माध्यम से होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.