रायसेन। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. औबेदुल्लागंज ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकलोद कला की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव नर्स को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि स्वास्थ्य केंद्र के बाकी कर्मचारियों को गोहरगंज के आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि, नर्स के कोरोना संक्रमण की जांच भोपाल स्थित एम्स में की गई थी. जिसके पॉजिटिव होने की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है. ये नर्स सोमवार तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकलोद कला ड्यूटी पर आई थी, उसके बाद तबीयत खराब के कारण ड्यूटी पर आना बंद कर दिया. इलाज के दौरान उसकी कोरोना की जांच की गई थी. जिसमें वो पॉजिटिव पाई गई है.
जानकारी के मुताबिक नर्स भोपाल के सुभाष नगर की रहने वाली है. जो कि चिकलोद गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. चिकलोद से भोपाल नजदीक होने के कारण महिला रोजाना अप-डाउन करती थी. जिसके चलते उस पर प्रशासन के नियमों की अवहेलना करने पर मामला भी दर्ज हो सकता है. नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की बात से ग्रामीणों में भी संक्रमण को लेकर डर का माहौल है. बता दें कि औबेदुल्लागंज ब्लॉक में इससे पहले भी मंडीदीप में चार और औबेदुल्लागंज से एक पॉजिटिव पहले ही मिल चुके हैं. सुखद बात ये है कि, ये चारों स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.