रायसेन। प्रदेश में 24 विधानसभ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसमें एक सीट सांची की भी है. जिसे लेकर सांची चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह समन्वय समिति की बैठक लेने रायसेन पहुंचे. जहां मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि 5 मंत्री काफी है और वह ठीक से काम कर रहे हैं.
दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. वहीं जिस तरह से बीजेपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खींचतान मची है. ऐसे में रामपाल सिंह के 5 मंत्री वाले बयान से मतलब यह है कि आगे भी इन 5 मंत्रियों से ही काम चलाया जाएगा.
वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से जब पत्रकारों ने पूछा की कांग्रेस में मंत्री होने के दौरान आपने क्षेत्र के विकास को लेकर शिकायत नहीं की, और अब कांग्रेस पर विकास नहीं होने का दोष लगा रहे हैं. जिसपर असहज होते हुए उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में 2 सड़कों का काम निरस्त किया गया है. जिसपर पत्रकारों ने कहा की यह बात अब यहां उठा रहे हैं, जिस पर वो जवाब नहीं दे पाए.