रायसेन। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. यह कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल का दुष्परिणाम है, जिसके कारण पहले ही थोक में 22 विधायक कांग्रेस से बीजेपी में आए, अब बचे हुए एक-एक करके आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे विधायकों को सेट करने में दिक्कत तो आ रही है. लेकिन उनको संतुष्ट करना हमारी जिम्मेदारी है. रामपाल सिंह वर्तमान में सिलवानी से भाजपा विधायक हैं. बीजेपी कार्यकर्ता समन्वय सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है.