रायसेन। जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में रोजाना मरीजों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है. डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का गृह क्षेत्र है मगर बेगमगंज तहसील स्वास्थ्य विभाग के मामले में पिछड़ा हुआ है. जिसके कारण मरीजों को डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ता है. जैसे तैसे डॉक्टर मिल भी जाते हैं, तो पर्चे पर लिखी दवाईयों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि दवाई स्टोर पर ताला लटका रहता है.
अपनी जिम्मेदारी पर पर्दा डालते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजयलक्ष्मी नागवंशी डॉक्टरों की कमी की बात करती है. इस कारण मरीजों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है और मजबूरी में मरीज को प्राइवेट क्लीनिकों का भारी भरकम पैसा देकर इलाज करवाना पड़ता है.