रायसेन। 8 जनवरी को कृषि उपज मंडी में हुए हादसे के बाद मंडी के सचिव करुणेश तिवारी के बाबू को निलंबित कर दिया गया है. इसके लिए कलेक्ट उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि मंडी सचिव करुणेश तिवारी ने इस मामले में अपने चहेते बाबू अरुण कुमार को बचाने के तमाम प्रयास किए लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाया.
बीती 8 जनवरी को मंडी सचिव की कार ने मंडी में काम कर रहे कई मजूदरों को रौंद दिया था. जिससे वह घायल हो गए थे. एक मजदूर के पैर की हड्डी टूट गई थी. इस मामले में जांच के दौरान पाया गया गया कि कार को मंडी सचिव का बाबू अरुण कुमार नशे में धुत्त होकर चला रहा था.
मंडी सचिव का बाबू अरुण कुमार बिना परमिशन के कार ले गया था और जब लौटा तो तेज रफ्तार के साथ कार मंडी के अंदर घुसा दी और कई मजदूरों को घायल कर दिया. इसमें एक मजदूर को भोपाल रैफर किया गया था.