रायसेन। अयोध्या में राम मंदिर के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार सभी 378 नगरीय निकायों में रामलीला का आयोजन कराएगी. जिसके चलते नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने जिले के बरेली में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल लेने आए. जहां उन्होंने जल्द ही रामलीला कार्यक्रम का आयोजन अपने खर्चे पर करवाने की बात कही है.
वही 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में कई और मंत्री शामिल. प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया. साथ ही बरेली में 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.