रायसेन। जिले की बरेली तहसील के ग्राम गुरारिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली जो चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां दुल्हा- दुल्हन के हाथों को सेनिटाइज किया गया और दोनों ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए. वधु ने मेंहदी लगे हाथों में सेनिटाइजर लगाए. वहीं वर वधु ने सात फेरे लिए और सात जन्मों की कसमें खाई.
दरसल बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम लामटा के श्रीराम धाकड़ का विवाह बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरारिया की रहने वाली मनीषा धाकड़ से तय हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए बीते रोज अक्षया तृतिया के दिन दोनों पक्षों की सहमति से दूल्हे सहित मात्र तीन-चार लोगों को ही बारात के रूप में गुरारिया ले जाकर परिणय सूत्र में बंधने की रस्में निभाई गई.