रायसेन। जिले के बेगमगंज में गल्ला व्यापारी अतुल जैन से लूट करने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. खास बात ये है कि पीड़ित ने पुलिस को 1 लाख 25 हजार की रकम को साढ़े 3 लाख बताया, ताकि पुलिस कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर ले.
बताया जा रहा है कि लूट का आरोपी महेंद्र कुर्मी गांव मडदेवरा थाना राहतगढ़ का रहने वाला है. आरोपी अपनी बाइक की किश्त चुकाने के लिए और अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था. एसडीओपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी अतुल जैन ने पहले लूट की रकम साढे तीन लाख बताई थी. व्यापारी का ऐसा सोचना था कि ज्यादा रकम बताने से पुलिस जल्दी एक्शन लेती है. बाद में जब व्यापारी से पूछा गया तो उसने घर रखे पैसे और रोज की बिक्री का हिसाब मिला कर एक लाख 25 हजार की लूट होना बताया. इतनी ही रकम आरोपी के पास से बरामद हुई. लूट साढ़े तीन लाख की नहीं बल्कि एक लाख 25 हजार की हुई थी.