रायसेन। शहर में मुस्लिम समाज के साथ सर्वदलीय लोगों ने जिला मुख्यालय पर CAA और NRC के विरोध में रैली का आयोजन किया. रैली के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जबकि रैली का रूट भी पहले से तय किया गया था.
रैली में भोपाल से भी लोग आए थे, जिन्होंने 29 जनवरी को भारत बंद का समर्थन करने के साथ 30 जनवरी को भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित रैली में शामिल होने की अपील की. भोपाल से आये कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने लोगों से कहा कि इस कानून से संविधान का उल्लंघन हुआ है.
कानून के जानकार प्रदर्शनकारी ने बताया कि ये कानून संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन हैं, जिसके विरोध में सभी लोग एकत्रित हुए हैं. ये रैली रायसेन के चोपड़ा मंदिर से शुरु हुई और जामा मस्जिद के पास ओल्ड पुलिस मैदान में इसका समापन हुआ. एक बार फिर लोग हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगाते नजर आए.