रायसेन। एसडीओपी रायसेन आदित्य भावसार ने जुआ सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसडीओपी ने मुखबिर की सूचना पर सलामतपुर थाना अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहे पर जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई की है. साथ ही सट्टा पर्ची लिखते हुए सटोरियों पर भी कार्रवाई की गई है.
मामले में पुलिस ने एक साथ 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार रुपए नकद और 26 मोबाइल, दो ताश की गड्डी जब्त की हैं. रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में आज रायसेन एसडीओपी अदिती भावसार ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम से बेरखेड़ी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर जुआ व सट्टा खेलते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसडीओपी पुलिस अदिति भावसार ने बताया कि मौके से 52 ताश के पत्तों की 2 गड्डी व करीब 30 हजार रुपए और 26 मोबाइल जब्त होने से 39 लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में आज इस प्रकार की कार्रवाई होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.