ETV Bharat / state

कोटा से रायसेन पहुंचे 30 छात्र, चेकअप के बाद 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कोटा में अध्ययन कर रहे रायसेन जिले के 30 छात्र भी आज सकुशल अपने घर पहुंचे.जिसके बाद उनका चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 14 दिनों तक होम कॉरेंटाइन रहने की समझाइश दी गई...

30 students reached Raisen from Kota
कोटा से रायसेन वापस पहुंचे 30 छात्र
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:30 PM IST

रायसेन। कोटा में आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग कर रहे छात्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर अपने घर पहुंच गए हैं. कोटा में अध्ययन कर रहे रायसेन जिले के 30 छात्र भी आज सकुशल अपने घर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि इन सभी बच्चों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसके बाद 14 दिनों तक होम कॉरेंटाइन रहने की समझाइश दी गई. प्रशासन द्वारा वाहनों के माध्यम से बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग एक महीने बाद कोटा से सकुशल अपने घर पहुंचने की खुशी बच्चों के चेहरे पर अलग ही दिखाई दे रही थी. कोटा में आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रही जिले की अनुश्री जैन, सुमित सहित अन्य बच्चों ने बताया कि अपने घर आकर उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कि खुला आसमान मिल गया है.

रास्ते में नहीं हुई कोई परेशानी

लॉकडाउन होने पर वह थोड़ा नर्वस हुए थे. कोटा में रहने के दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे थे. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा तक राजस्थान पुलिस की गाड़ी भी बस के साथ चल रही थी. बस में भी बैठक व्यवस्था के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था. मुख्यमंत्री के सहयोग से शासन द्वारा उन्हें लाने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी, उन्हें रास्ते में नाश्ता, भोजन भी उपलब्ध कराया गया.

कुल 30 छात्र आए वापस

राजस्थान के कोटा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वर्तमान में जिले के 30 छात्र निवासरत थे, जिनमें बाड़ी तहसील के दो छात्र, बरेली तहसील के 06 छात्र, बेगमगंज तहसील के 11 छात्र, गैरतगंज तहसील के दो छात्र, सांची का एक छात्र, सिलवानी तहसील के 06 छात्र तथा उदयपुरा तहसील के दो छात्र शामिल हैं.

रायसेन। कोटा में आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग कर रहे छात्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर अपने घर पहुंच गए हैं. कोटा में अध्ययन कर रहे रायसेन जिले के 30 छात्र भी आज सकुशल अपने घर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि इन सभी बच्चों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसके बाद 14 दिनों तक होम कॉरेंटाइन रहने की समझाइश दी गई. प्रशासन द्वारा वाहनों के माध्यम से बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग एक महीने बाद कोटा से सकुशल अपने घर पहुंचने की खुशी बच्चों के चेहरे पर अलग ही दिखाई दे रही थी. कोटा में आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रही जिले की अनुश्री जैन, सुमित सहित अन्य बच्चों ने बताया कि अपने घर आकर उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कि खुला आसमान मिल गया है.

रास्ते में नहीं हुई कोई परेशानी

लॉकडाउन होने पर वह थोड़ा नर्वस हुए थे. कोटा में रहने के दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे थे. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा तक राजस्थान पुलिस की गाड़ी भी बस के साथ चल रही थी. बस में भी बैठक व्यवस्था के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था. मुख्यमंत्री के सहयोग से शासन द्वारा उन्हें लाने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी, उन्हें रास्ते में नाश्ता, भोजन भी उपलब्ध कराया गया.

कुल 30 छात्र आए वापस

राजस्थान के कोटा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वर्तमान में जिले के 30 छात्र निवासरत थे, जिनमें बाड़ी तहसील के दो छात्र, बरेली तहसील के 06 छात्र, बेगमगंज तहसील के 11 छात्र, गैरतगंज तहसील के दो छात्र, सांची का एक छात्र, सिलवानी तहसील के 06 छात्र तथा उदयपुरा तहसील के दो छात्र शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.