रायसेन । जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिस कारण आए दिन किसी ना किसी की बह जाने की खबर आती रहती है. रायसेन जिले के सिलवानी के ग्राम चुनेटिया में 14 साल का नाबालिग नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया.
नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस घटना के तीन दिन बाद शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद नाबालिग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
शासन द्वारा लगातार रेस्क्यू चलाया जा रहा था, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था. नाबालिक के पिता के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगों ने विक्रम से शराब मंगाया था, जिसे लेकर वह लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया है.