पन्ना। जिले की पवई नगर में संचालित हो रही अंडा मांस की दुकानों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नगर के युवा समाजसेवी और संगठन इसका विरोध कर रहा है, लगातार इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है. जहां 3 दिन पहले नगर के समाजसेवियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. वहीं आज नगर की युवा जन चेतना समिति ने एक बार फिर प्रशासन को नगर से मांस की दुकानों को हटाकर किसी और स्थान में मीट मार्केट को स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
युवा जन चेतना समिति ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस योजना का लाभ आमजनों को नहीं मिल पा रहा है. शासन ने जनसुनवाई इसलिए शुरू की थी कि लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निराकरण किया जाए, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से जनता का विश्वास इस योजना से उठता नजर आ रहा है.
युवा जन चेतना समिति के अध्यक्ष प्रभाषंकर गर्ग ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा गया है कि अगर प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो जन चेतना समिति और युवा समाज सेवियों को विवश होकर धरना प्रदर्शन करना होगा. जिसका पूरा जिम्मा प्रशासन का होगा.