पन्ना । जिले के सिमरिया पुलिस थाने के हरदुआ चौकी अंतर्गत सड़क हादसा हो गया था. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश बढ़ गया और गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर हंगामा कर दिया.
परिजनों ने चक्काजाम कर करीब एक घंटे तक हंगामा किया. पुलिस के सामने मृतक के परिजनों ने वाहन मालिक की पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही SDOP रक्षपाल सिंह यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बता दें बीती रात को एक युवक का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी.