पन्ना। जिले में एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई. मामला सुंगरहा वेयर हाउस के पास बने तालाब का है, जहां 18 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
पूरा मामला गुनौर थाना क्षेत्र का है, जहां वेयर हाउस के पीछे बने तालाब में 18 वर्षीय बालक की नहाते समय पानी में डूब गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बरकत अली बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सुंगरहा वेयर हाउस के पास बने तालाब में नहाने गया था, तभी नहाते समय वह गहरे पानी में पहुंच गया, जिसकी वजह से उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर पायलट पुरषोत्तम लखेरा, आरक्षक अनिकेत घोष और सैनिक अरुण विदुआ ने पहुंचकर लोगों की सहायता से शव तालाब से बाहर निकाला.
शव तालाब से निकालने के बाद पुलिस कर्मियों ने गुनौर के थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी, ट्रेनी डीएसपी शालिनी परस्ते सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की. इसके बाद शव को गुनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने बरकत अली को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कारवाया गया और शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है.
वेयर हाउस में अनाज भंडारित किया जाता है, जहां से ट्रकों के माध्यम से परिवहन किया जाता है, जिसमें वहां पर भारी संख्या में ट्रक अनाज का परिवहन करने के लिए पहुंचते हैं और मृतक यहां सहायक के रुप में काम कर रहा था.