ETV Bharat / state

दूरियां अखाड़े में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी के पहलवानों ने दिखाया दम - सुशील कुमार

बुंदेलखंड के चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर के दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मेरठ, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के पहलवानों ने अपना दम दिखाया.

कुश्ती का आयोजन
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:22 PM IST

पन्ना। बुंदेलखंड में पुराने जमाने से कुश्ती होती रही है. आल्हा-ऊदल से लेकर तमाम पहलवान हुए, लेकिन बीते कुछ सालों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है, फिर भी कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है. बुंदेलखंड के चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर के दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया है. जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए. इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मेरठ, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवानों ने अपना दम दिखाया.

कुश्ती का आयोजन

मेरठ से आए पहलवान ने अपने दांव पेंच से हरियाणा के पहलवान को पटखनी दे दी. जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया. विजेता पहलवान ने कहा कि वो पहली बार बुंदेलखंड आएं हैं. जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है, उसकी तारीफ होनी चाहिए. उनका कहना है कि सरकार यदि प्रोत्साहित करे तो इस इलाके से और बड़े पहलवान निकलकर सामने आ सकते हैं.

इस कुश्ती में मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी नेता शतानंद गौतम और ठेकेदार मनु चौबे मौजूद रहे. सभी ने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही है, लेकिन जिस तरह से बुंदेलखंड की कुश्ती धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. इन अखाड़ों में यदि गांव के छोटे-छोटे पहलवानों को प्रोत्साहित किया जाए तो आज भी बुंदेलखंड से सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे नामी पहलवान निकल सकते हैं.

पन्ना। बुंदेलखंड में पुराने जमाने से कुश्ती होती रही है. आल्हा-ऊदल से लेकर तमाम पहलवान हुए, लेकिन बीते कुछ सालों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है, फिर भी कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है. बुंदेलखंड के चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर के दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया है. जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए. इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मेरठ, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवानों ने अपना दम दिखाया.

कुश्ती का आयोजन

मेरठ से आए पहलवान ने अपने दांव पेंच से हरियाणा के पहलवान को पटखनी दे दी. जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया. विजेता पहलवान ने कहा कि वो पहली बार बुंदेलखंड आएं हैं. जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है, उसकी तारीफ होनी चाहिए. उनका कहना है कि सरकार यदि प्रोत्साहित करे तो इस इलाके से और बड़े पहलवान निकलकर सामने आ सकते हैं.

इस कुश्ती में मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी नेता शतानंद गौतम और ठेकेदार मनु चौबे मौजूद रहे. सभी ने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही है, लेकिन जिस तरह से बुंदेलखंड की कुश्ती धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. इन अखाड़ों में यदि गांव के छोटे-छोटे पहलवानों को प्रोत्साहित किया जाए तो आज भी बुंदेलखंड से सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे नामी पहलवान निकल सकते हैं.

Intro:पन्ना।
एंकर;- बुंदेलखंड में पुराने जमाने से जबरदस्त कुश्ती होती रही है आल्हा उदल से लेकर तमाम पहलवान हुए लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है लेकिन कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है आज बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर की दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए। इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा पंजाब दिल्ली मेरठ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवान आए और कई मनोरंजक खुशियां देखने को मिली मेरठ से आए पहलवान ने जबरदस्त कुश्ती खेली और हरियाणा के पहलवान को पछाड़ दिया जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया विजेता पहलवान ने कहा कि पहली बार बुंदेलखंड आया हूं लेकर जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है उसकी तारीफ होनी चाहिए सुना था बुंदेलखंड में प्राचीन समय में नामी पहलवान हुए हैं लेकिन अब पहलवानों की कमी हो गई है सरकार यदि प्रोत्साहन करें तो इस इलाके में और बड़े पहलवान निकल सकते हैं





Body:जाकिर चौधरी पहलवान ने जीतने के बाद सभी पहलवानो को चैलेंज कर दिया तो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से आए पहलवान को यह गवारा नहीं हुआ और उसने अपने से वजनदार पहलवान को कुश्ती की ताल ठोक दी और पहले राउंड में 7 मिनट तक जबरदस्त कुर्सी कुश्ती हुई पर बराबर की कुश्ती देख लोग उत्साहित थे इस रोमांचकारी कुश्ती का परिणाम निकालने के लिए आयोजकों ने 3 मिनट का और समय बढ़ाया पर पहलवानों में एक से बड़ा एक पहलवान देखते हुए दोनों ने जबरदस्त ताकत लगाई पर कुश्ती का परिणाम नहीं निकला और बराबरी की कुश्ती हुई इससे पहले करीब दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ी और दर्शकों का खूब मनोरंजन कियाConclusion:इस कुश्ती के मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा अध्यक्ष शतानंद गौतम के साथ ठेकेदार मनु चौबे थे सभी ने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही पर जिस तरह से बुंदेलखंड की कुश्ती धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है इन अखाड़ों में यदि गांव के छोटे-छोटे पहलवानों को प्रोत्साहित किया जाए तो आज भी बुंदेलखंड से सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे नामी पहलवान निकल सकते हैं।
बाइट :- 1 जाकिर चौधरी (विजेता मेरठ)
बाइट :- 2सुलोचन द्विवेदी (पहलवान चित्रकूट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.