ETV Bharat / state

Katni Minerals Factory में संदिग्ध हालात में मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस - katni minerals factory

पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना में एक मजदूर का शव मिलने से अफरातफरी मच गई. यह मजदूर Katni Minerals Factory में काम करता था.

Katni Minerals Factory
संदिग्ध अवस्था में मिला मजदूर का शव
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:12 AM IST

पन्ना। पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना में बाक्साइड फैक्ट्री (bauxite factory) कटनी मिनरल्स (Katni Minerals) में मजदूर का संदिग्ध हालात में शव बरामद किया गया है. मृतक कटनी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर मजदूर के परिजन बॉक्साइट फैक्ट्री पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और पवई के एसडीओपी समेत शाहनगर थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया.

Katni Minerals Factory
संदिग्ध अवस्था में मिला मजदूर का शव

सड़क पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, जानकारी देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

Factory में काम करता था मजदूर

पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना के Katni Minerals Factory में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध मौत ने फैक्ट्री संचालकों की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मृतक मजदूर का नाम अजय चौधरी बताया गया जो कटनी के रीठी थानाक्षेत्र का रहने वाला था.

फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक उपकरण नहीं होने का आरोप

मौत की खबर लगते ही मजदूर के परिजन और ग्रामीण बॉक्साइट फैक्ट्री (bauxite factory) पहुंचे. उन्होंने फैक्ट्री में सुरक्षा मानक उपकरण को लेकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि फैक्ट्री में इन उपकरणों का अभाव है. Factory के बाहर हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम रचना शर्मा और एसडीओपी (पवई) सहित शाहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पन्ना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के साथ ही आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया है.

पन्ना। पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना में बाक्साइड फैक्ट्री (bauxite factory) कटनी मिनरल्स (Katni Minerals) में मजदूर का संदिग्ध हालात में शव बरामद किया गया है. मृतक कटनी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर मजदूर के परिजन बॉक्साइट फैक्ट्री पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और पवई के एसडीओपी समेत शाहनगर थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया.

Katni Minerals Factory
संदिग्ध अवस्था में मिला मजदूर का शव

सड़क पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, जानकारी देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

Factory में काम करता था मजदूर

पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना के Katni Minerals Factory में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध मौत ने फैक्ट्री संचालकों की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मृतक मजदूर का नाम अजय चौधरी बताया गया जो कटनी के रीठी थानाक्षेत्र का रहने वाला था.

फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक उपकरण नहीं होने का आरोप

मौत की खबर लगते ही मजदूर के परिजन और ग्रामीण बॉक्साइट फैक्ट्री (bauxite factory) पहुंचे. उन्होंने फैक्ट्री में सुरक्षा मानक उपकरण को लेकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि फैक्ट्री में इन उपकरणों का अभाव है. Factory के बाहर हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम रचना शर्मा और एसडीओपी (पवई) सहित शाहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पन्ना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के साथ ही आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.