पन्ना। पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना में बाक्साइड फैक्ट्री (bauxite factory) कटनी मिनरल्स (Katni Minerals) में मजदूर का संदिग्ध हालात में शव बरामद किया गया है. मृतक कटनी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर मजदूर के परिजन बॉक्साइट फैक्ट्री पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और पवई के एसडीओपी समेत शाहनगर थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया.
सड़क पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, जानकारी देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
Factory में काम करता था मजदूर
पन्ना के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना के Katni Minerals Factory में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध मौत ने फैक्ट्री संचालकों की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मृतक मजदूर का नाम अजय चौधरी बताया गया जो कटनी के रीठी थानाक्षेत्र का रहने वाला था.
फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक उपकरण नहीं होने का आरोप
मौत की खबर लगते ही मजदूर के परिजन और ग्रामीण बॉक्साइट फैक्ट्री (bauxite factory) पहुंचे. उन्होंने फैक्ट्री में सुरक्षा मानक उपकरण को लेकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि फैक्ट्री में इन उपकरणों का अभाव है. Factory के बाहर हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम रचना शर्मा और एसडीओपी (पवई) सहित शाहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पन्ना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के साथ ही आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया है.