ETV Bharat / state

पन्ना: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं नदारद, मजदूरों ने बनाया वीडियो - पन्ना में प्रवासी मजदूर

लॉकडाउन के चौथे चरण में भी दूसरे राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में पन्ना के शाला सिरों गांव के एक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ठहरे राजस्थान से आए मजदूरों ने अपनी समस्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से होम क्वॉरेंटाइन की मांग की.

All facilities missing at Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं नदारद
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 20, 2020, 7:54 PM IST

पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना और उसके कारण लागू लॉकडाउन के कारण जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी लोगों की वापसी जारी है. अब तक लगभग 40 हजार लोग जिले में आ चुके हैं. हाल में जिला मुख्यालय में तीन और गुनौर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं नदारद

मजदूरों ने जारी किया अपनी समस्या का वीडियो

इधर जिले के ग्राम पंचायत चिकलहाई के शाला सिरों में प्रवासी मजदूरों को शासन की किसी भी प्रकार की सुविधा और मदद ना मिलने से परेशान हैं. मजदूरों ने अपनी समस्या के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि हम राजस्थान से लौटे हैं. हमें शाला सिरों शासकीय स्कूल में बने कॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. यहां स्कूल में ना तो पंखा लगाया गया है और ना ही लाइट है. इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे मासूम बच्चे तप रहे हैं. इतना ही नहीं, वहां ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की भोजन आदि की. इस संबंध में प्रवासी मजदूरों ने ग्राम के प्रधान को समस्या सुनाई तो उन्होंने मजदूरों की बात को अनसुना कर दिया.

रस्मअदायगी से अच्छा है कि होम क्वारेंटाइन किया जाए: प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूरों ने आगे कहा कि यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. हमारे घर के लोग ही हमें खाना लाकर देते हैं, तब हम खाना खा पाते हैं. अगर किसी प्रकार की मदद नहीं मिलनी है तो हम सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन करके घर में छोड़ दिया जाए. यहां रस्म अदायगी के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्यों रखना. घर पर कम से कम हम दो वक्त का भोजन तो अच्छे से करेंगे.

जिला प्रशासन क्या लेता है एक्शन

शासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किए जा रहे प्रबंध की पोल खोलता हुआ यह वीडियो जिला प्रशासन को समर्पित करते हुए मजदूरों ने अपनी व्यथा बताई.अब देखना ये है कि जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है.

पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना और उसके कारण लागू लॉकडाउन के कारण जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी लोगों की वापसी जारी है. अब तक लगभग 40 हजार लोग जिले में आ चुके हैं. हाल में जिला मुख्यालय में तीन और गुनौर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं नदारद

मजदूरों ने जारी किया अपनी समस्या का वीडियो

इधर जिले के ग्राम पंचायत चिकलहाई के शाला सिरों में प्रवासी मजदूरों को शासन की किसी भी प्रकार की सुविधा और मदद ना मिलने से परेशान हैं. मजदूरों ने अपनी समस्या के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि हम राजस्थान से लौटे हैं. हमें शाला सिरों शासकीय स्कूल में बने कॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. यहां स्कूल में ना तो पंखा लगाया गया है और ना ही लाइट है. इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे मासूम बच्चे तप रहे हैं. इतना ही नहीं, वहां ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की भोजन आदि की. इस संबंध में प्रवासी मजदूरों ने ग्राम के प्रधान को समस्या सुनाई तो उन्होंने मजदूरों की बात को अनसुना कर दिया.

रस्मअदायगी से अच्छा है कि होम क्वारेंटाइन किया जाए: प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूरों ने आगे कहा कि यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. हमारे घर के लोग ही हमें खाना लाकर देते हैं, तब हम खाना खा पाते हैं. अगर किसी प्रकार की मदद नहीं मिलनी है तो हम सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन करके घर में छोड़ दिया जाए. यहां रस्म अदायगी के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्यों रखना. घर पर कम से कम हम दो वक्त का भोजन तो अच्छे से करेंगे.

जिला प्रशासन क्या लेता है एक्शन

शासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किए जा रहे प्रबंध की पोल खोलता हुआ यह वीडियो जिला प्रशासन को समर्पित करते हुए मजदूरों ने अपनी व्यथा बताई.अब देखना ये है कि जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है.

Last Updated : May 20, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.