पन्ना। जिले में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया सामरी में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की दुकान चला रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के घर से भारी मात्रा में करीब 27 हजार की कीमती देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. महिला पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं जब पुलिस महिला को गिरफ्तार करने पहुंची तो महिला ने लाठी लेकर पुलिस को भगाने का प्रयास किया.
दरअसल मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी विभाग के निरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया सामरी में अवैध शराब की दुकान चला रही एक महिला को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. तभी कार्रवाई करने के दौरान महिला आबकारी विभाग की टीम पर हावी हो गई और महिला के द्वारा आबकारी निरीक्षक सहित उनकी टीम पर लाठी लेकर भगाने का प्रयास किया. जैसे तैसे आबकारी विभाग महिला निरीक्षकों ने महिला को कंट्रोल किया और घर की सर्चिंग की. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिनमें आरोपी महिला टीम पर लाठी लेकर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि महिला के द्वारा पिछले 15 सालों से अवैध शराब बेंचने का धंधा किया जा रहा है. महिला की दबंगई के चलते पूरे गांव में कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था. वहीं महिला के पास से 300 पाव देशी, 30 पाव अंग्रेजी, 5 लीटर कच्ची शराब के साथ 60 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया गया है.