पन्ना। जिले के अमानगंज में शासकीय माध्यमिक शाला के परिसर में लगातार बारिश के चलते पानी भरा हुआ है. विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा पंचायत से लेकर तहसीलदार तक इसकी जानकारी भेजी गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा स्कूल में जलभराव की समस्या से जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा नौनिहालों को भुगतना पड़ सकता है. स्कूली बच्चों के परिजनों का कहना है कि पानी में जहरीले जीव जंतु से भय बना रहता है, डर के चलते कई बच्चों ने स्कूल आना भी छोड़ दिया.
वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि वह कई बार स्कूल शिक्षा विभाग में भी इसकी जानकारी दे चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.