ETV Bharat / state

पन्ना: 2 माह से विद्युत व्यवस्था ठप, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर सौंपा ज्ञापन

पन्ना जिले के महोड गांव में पिछले 2 माह से बिजली सप्लाई बंद है, जिसकी वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत ऑफिस के सामने चक्काजाम कर ज्ञापन सौंपा.

Villagers submitted memorandum
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:50 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 4:05 AM IST

पन्ना। जिले के सिमरिया गांव में बिजली समस्या को लेकर विद्युत ऑफिस के सामने पवई जनपद के महोड गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 2 माह से बिजली सप्लाई बंद है, गांव का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है.

ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि विगत दिनों बिजली अधिकारियों को आवेदन पत्रों के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई. जिम्मेदार व्यवस्था इंतजाम करने की बजाए नियमों का हवाला देकर कार्य नहीं कर रहे है. वहीं सब स्टेशन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं का बकाया राशि ज्यादा होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बकायादारों से कुछ राशि बिजली विभाग में जमा भी करवाई. इसके बावजूद भी पूरा गांव दो माह से अंधेरे में डूबा हुआ है. इसलिए गांववासी प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

लगभग 2 घंटे तक ऑफिस के सामने चक्का जाम और नारेबाजी ग्रामीणों द्वारा की गई. हालांकि जैसे ही इसकी सूचना तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को प्राप्त हुई, तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी गई. साथ में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बिजली समस्या को निपटाने के निर्देश दिए गए. वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बिजली समस्या का समाधान करने के लिए कहा.

पन्ना। जिले के सिमरिया गांव में बिजली समस्या को लेकर विद्युत ऑफिस के सामने पवई जनपद के महोड गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 2 माह से बिजली सप्लाई बंद है, गांव का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है.

ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि विगत दिनों बिजली अधिकारियों को आवेदन पत्रों के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई. जिम्मेदार व्यवस्था इंतजाम करने की बजाए नियमों का हवाला देकर कार्य नहीं कर रहे है. वहीं सब स्टेशन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं का बकाया राशि ज्यादा होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बकायादारों से कुछ राशि बिजली विभाग में जमा भी करवाई. इसके बावजूद भी पूरा गांव दो माह से अंधेरे में डूबा हुआ है. इसलिए गांववासी प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

लगभग 2 घंटे तक ऑफिस के सामने चक्का जाम और नारेबाजी ग्रामीणों द्वारा की गई. हालांकि जैसे ही इसकी सूचना तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को प्राप्त हुई, तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी गई. साथ में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बिजली समस्या को निपटाने के निर्देश दिए गए. वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बिजली समस्या का समाधान करने के लिए कहा.

Last Updated : Aug 27, 2020, 4:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.