पन्ना। जिले के सिमरिया गांव में बिजली समस्या को लेकर विद्युत ऑफिस के सामने पवई जनपद के महोड गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 2 माह से बिजली सप्लाई बंद है, गांव का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है.
ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि विगत दिनों बिजली अधिकारियों को आवेदन पत्रों के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई. जिम्मेदार व्यवस्था इंतजाम करने की बजाए नियमों का हवाला देकर कार्य नहीं कर रहे है. वहीं सब स्टेशन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं का बकाया राशि ज्यादा होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बकायादारों से कुछ राशि बिजली विभाग में जमा भी करवाई. इसके बावजूद भी पूरा गांव दो माह से अंधेरे में डूबा हुआ है. इसलिए गांववासी प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
लगभग 2 घंटे तक ऑफिस के सामने चक्का जाम और नारेबाजी ग्रामीणों द्वारा की गई. हालांकि जैसे ही इसकी सूचना तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को प्राप्त हुई, तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी गई. साथ में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बिजली समस्या को निपटाने के निर्देश दिए गए. वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बिजली समस्या का समाधान करने के लिए कहा.