ETV Bharat / state

खुरई के डोहेला महोत्सव में रंग जमाएंगे कुमार विश्वास, ये मशहूर सिंगर भी देंगे परफॉर्मेंस

सागर जिले के खुरई में डोहेला महोत्सव का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. इस साल भी यहां जानी-मानी फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम पेश करेंगी.

Khurai Dohela Mahotsav
खुरई के डोहेला महोत्सव में रंग जमाएंगे कुमार विश्वास व सुखविंदर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 1:02 PM IST

सागर। खुरई में हर साल होने वाला डोहेला महोत्सव नयी ऊंचाइयां छूता जा रहा है. एक कस्बे में देशभर के जाने-माने कलाकारों का जमावड़ा हर साल लगता है. खासकर फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार और हस्तियां डोहेला महोत्सव की शान बढ़ाते हैं. इसी कडी में आगामी डोहेला महोत्सव में प्रसिद्ध कवि और विचारक कुमार विश्वास, जाने माने प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से ऐतिहासिक डोहेला महोत्सव को नयी पहचान मिली है.

जनवरी 2025 में डोहेला महोत्सव, तैयारियां जारी

पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाला डोहेला महोत्सव अगली साल 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय आयोजन होगा. खुरई के डोहेला महोत्सव में इस साल जानी-मानी प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर, सुखविंदर और प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुतियां होंगी. फिल्मी सितारों और फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां डोहेला महोत्सव की शोभा बढ़ाने आती हैं. इस बार विख्यात डोहेला महोत्सव में कवि कुमार विश्वास, प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर की रंगारंग लाइव प्रस्तुतियां आनंद से सराबोर कर देंगी.

प्लेबैक सिंगर सिंह सुखविंदर और मोनाली ठाकुर का आना तय

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को डोहेला महोत्सव में प्रस्तुतियों की शुरुआत बालीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर के गीतों से सजे आर्केस्ट्रा से होगी. 15 जनवरी को प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और जाने माने कवि कुमार विश्वास अपने विचार रखेंगे. वहीं समापन के दिन 16 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे. गौरतलब है कि खुरई विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई किले के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के साथ 2015 में डोहेला महोत्सव की शुरूआत की गयी थी.

सागर। खुरई में हर साल होने वाला डोहेला महोत्सव नयी ऊंचाइयां छूता जा रहा है. एक कस्बे में देशभर के जाने-माने कलाकारों का जमावड़ा हर साल लगता है. खासकर फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार और हस्तियां डोहेला महोत्सव की शान बढ़ाते हैं. इसी कडी में आगामी डोहेला महोत्सव में प्रसिद्ध कवि और विचारक कुमार विश्वास, जाने माने प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से ऐतिहासिक डोहेला महोत्सव को नयी पहचान मिली है.

जनवरी 2025 में डोहेला महोत्सव, तैयारियां जारी

पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाला डोहेला महोत्सव अगली साल 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय आयोजन होगा. खुरई के डोहेला महोत्सव में इस साल जानी-मानी प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर, सुखविंदर और प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुतियां होंगी. फिल्मी सितारों और फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां डोहेला महोत्सव की शोभा बढ़ाने आती हैं. इस बार विख्यात डोहेला महोत्सव में कवि कुमार विश्वास, प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर की रंगारंग लाइव प्रस्तुतियां आनंद से सराबोर कर देंगी.

प्लेबैक सिंगर सिंह सुखविंदर और मोनाली ठाकुर का आना तय

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को डोहेला महोत्सव में प्रस्तुतियों की शुरुआत बालीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर के गीतों से सजे आर्केस्ट्रा से होगी. 15 जनवरी को प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और जाने माने कवि कुमार विश्वास अपने विचार रखेंगे. वहीं समापन के दिन 16 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे. गौरतलब है कि खुरई विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई किले के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के साथ 2015 में डोहेला महोत्सव की शुरूआत की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.