ETV Bharat / state

सड़क पर टहलता रहा टाइगर, 108 वाहन के कर्मचारियों ने कैमरे में किया कैद - video of tiger wandering

पन्ना टाइगर रिजर्व के पास इमरजेंसी वाहन 108 के कर्मचारियों ने टाइगर को रोड पर घूमते देखा. टाइगर की अठखेलियों को देख वे खुद को रोक नहीं पाए, और उसे कैमरे में कैद कर लिया. देखें वीडियो...

tiger
टाइगर
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:27 PM IST

पन्ना। शनिवार सुबह जैसे ही इमरजेंसी वाहन 108 के कर्मचारियों ने टाइगर को घूमते तो वे खुद को उन्हें कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए. टाइगर तारा गांव के पास सड़क किनारे विचरण करते देखा गया.

टाइगर को देख कर्मचारियों ने किया कैमरे में कैद

इमरजेंसी वाहन 108 के कर्मचारी अमानगंज पन्ना मुख्य सड़क से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक टाइगर को घूमते देखा. उसकी अठखेलियों को देख कर्मचारियों ने कैमरे में कैद कर लिया.

वन परिक्षेत्र में आता है तारा गांव

मस्तमग्न अपनी चाल में टाइगर जिस सड़क पर घूम रहा था, वो सड़क पन्ना टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र अमानगंज में आती है. इसके साथ ही तारा गांव भी उसके अंतर्गत ही आता है. इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर पशु रिहायशी इलाकों घूम रहे हैं, ऐसे में राहगीरों इन्हें देखकर रोमांचित नजर आ रहे हैं.

कान्हा नेशनल पार्क में भी नीलम बाघिन का हो रहा दिदार

कुछ दिनों पहले कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम एक बारहसिंघा का शिकार करते हुए वहां पहुंचे सैलानियों के कैमरे में कैद हो गई थी. विश्वविख्यात कान्हा नेशनल पार्क जो कि बाघों के लिए प्रसिद्ध है, वहां कोरोना काल में भी लगातार पर्यटक बाघों का दीदार करने आ रहे हैं. ऐसे में जब बाघिन नीलम बारहसिंघा का शिकार करती दिखी, तो सैलानियों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया.

पढ़ें- बाघिन नीलम को बारहसिंघा का शिकार करते देख लोगों ने किया कैमरे में कैद, देखें पूरा वीडियो

पन्ना। शनिवार सुबह जैसे ही इमरजेंसी वाहन 108 के कर्मचारियों ने टाइगर को घूमते तो वे खुद को उन्हें कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए. टाइगर तारा गांव के पास सड़क किनारे विचरण करते देखा गया.

टाइगर को देख कर्मचारियों ने किया कैमरे में कैद

इमरजेंसी वाहन 108 के कर्मचारी अमानगंज पन्ना मुख्य सड़क से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक टाइगर को घूमते देखा. उसकी अठखेलियों को देख कर्मचारियों ने कैमरे में कैद कर लिया.

वन परिक्षेत्र में आता है तारा गांव

मस्तमग्न अपनी चाल में टाइगर जिस सड़क पर घूम रहा था, वो सड़क पन्ना टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र अमानगंज में आती है. इसके साथ ही तारा गांव भी उसके अंतर्गत ही आता है. इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर पशु रिहायशी इलाकों घूम रहे हैं, ऐसे में राहगीरों इन्हें देखकर रोमांचित नजर आ रहे हैं.

कान्हा नेशनल पार्क में भी नीलम बाघिन का हो रहा दिदार

कुछ दिनों पहले कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम एक बारहसिंघा का शिकार करते हुए वहां पहुंचे सैलानियों के कैमरे में कैद हो गई थी. विश्वविख्यात कान्हा नेशनल पार्क जो कि बाघों के लिए प्रसिद्ध है, वहां कोरोना काल में भी लगातार पर्यटक बाघों का दीदार करने आ रहे हैं. ऐसे में जब बाघिन नीलम बारहसिंघा का शिकार करती दिखी, तो सैलानियों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया.

पढ़ें- बाघिन नीलम को बारहसिंघा का शिकार करते देख लोगों ने किया कैमरे में कैद, देखें पूरा वीडियो

Last Updated : Dec 5, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.