पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी खेरा की ग्राम पंचायत हरद्वाहि का रहने वाला रामकिशोर अहिरवार सिस्टम से थक हार कर कलेक्टर की दहलीज तक पहुंचा और आवेदन दिया. उसे उम्मीद थी कि कुछ मदद मिलेगी, लेकिन मदद के नाम पर कुछ ना मिला और वह हताश होकर परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ के नीचे लेट गया. पीड़ित गंभीर बीमारी से ग्रसित है और तड़पता रहा, लेकिन कोई भी सहारा उसे नहीं मिला. परिवार की स्थिति इतनी खराब है कि कर्ज लेकर पीड़ित और उसका परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा.
दर-दर की ठोकर खा रहा पीड़ित
पीड़ित रामकिशोर को उम्मीद थी कि शायद कलेक्ट्रेट से कोई मदद मिलेगी, लेकिन वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी. लगभग 5 साल से बीमार रामकिशोर का परिवार उसका इलाज पन्ना जिला अस्पताल से लेकर नजदीकी जिले सतना में भी करा चुका है. लेकिन पैसे की तंगी और सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण परिवार दरबदर पीड़ित को लेकर भटक रहा है. अब सवाल खड़ा होता है ऐसे नेताओं पर, जो राजनीतिक मंचों से खड़े होकर गरीबों को सहायता देने की बात तो करते हैं. लेकिन जब जमीनी स्तर पर हकीकत उससे उलट ही है.
सरसों निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर, धड़ से अलग हुआ सिर, दर्दनाक मौत