पन्ना। नेशनल हाइवे-39 पर अपनी दुकान में खाना खा रहे दुकान संचालक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. जिससे दुकानदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया, बताया जा रहा है कि गुस्साए परिजनों ने आरोपी चालक की पिटाई भी की है.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दुकानदार अपनी दुकान में खाना खा रहा था, तभी देवेंद्रनगर की ओर से तेज रफ्तार कार आई और सीधे दुकान के अंदर घुस गई. चालक फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहा था.
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद जिला चिकित्सालय में तनाव की स्थिति पैदा हो गई ,जिसको देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.