पन्ना। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री मिस्टर इंडिया हैं. उन्होंने कहा कि जैसे फिल्म में मिस्टर इंडिया नही दिखता था वैसे ही कमलनाथ नहीं दिखते हैं.
बीजेपी की स्टार प्रचार केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पन्ना के नायगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है और जो लोग भारत के विभाजन में शामिल रहें है उनका बखान करती है.उन्होंने कहा कि जिन्ना पाकिस्तान चला गया लेकिन उसके समर्थक अभी भी भारत में ही है.केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी बीडी शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.