पन्ना। लगातार जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, शातिर आरोपी पिछले कई दिनों से बाइक पर सवार होकर मारपीट करने के बाद नकद रुपए और मोबाइल छिनने की वारदात को अंजाम दे रहे थे. एक फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ये सफलता हासिल की है.
रैपुरा थाने में 22 जुलाई को गोविंद प्रसाद खरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने उनके साथ मारपीट कर नकद रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर दबिश दी. गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के दौरान रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ताखोरी, मंनगवा, पटना और चमरिया मोड़ के पास भी बीट गार्ड और किसान के साथ लूटपाट कर मारपीट की घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें- पत्नी की मदद से सिपाही ने दो साल तक किया रेप, मां बनने पर शादी से किया इनकार
बता दें, रैपुरा पुलिस लगातार मिल रही लूट की शिकायतों को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चला रही थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी. वहीं मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ये सफलता हासिल की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुसिल को अंदेशा है कि इन आरोपियों से और भी कई लूट की घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं.