ETV Bharat / state

होम्योपैथिक दवा से होगा मलेरिया का इलाज,सरकार निशुल्क कराएगी उपलब्ध - मलेरिया का इलाज होम्योपैथीक दवा से

पन्ना में अब मलेरिया प्रभावित करीब 67 गांवों में होम्योपैथिक दवा से इलाज किया जाएगा. दवा को गांवों में नि:शुल्क खिलाया जाएगा.

होम्योपैथिक दवा से होगा मलेरिया का इलाज,सरकार निशुल्क कराएगी उपलब्ध
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:45 PM IST

पन्ना । जिले में अब मलेरिया का इलाज होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 से किया जाएगा. इस दवा का एक बार सेवन करने से एक साल तक लोगों को मलेरिया नहीं होगा. पिछले साल भी इस दवा के सेवन से मलेरिया के केसों में लगभग 50 प्रतिशत तक कमी आई थी. जिसके चलते अब आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग महिला बाल विकास के माध्यम से जिले के मलेरिया प्रभावित करीब 67 गांवों में इस दवा को नि:शुल्क खिलाया जाएगा.

होम्योपैथिक दवा से होगा मलेरिया का इलाज,सरकार निशुल्क कराएगी उपलब्ध

जिले में अब मलेरिया का खात्मा करने के लिए होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 का मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में सेवन कराया जाएगा. मलेरिया अधिकार एम.एल रावत ने बताया कि अजयगढ ब्लाक के 8 गांव, पन्ना ब्लाक के 12 गांव, गुनोर ब्लाक के 20 गांव ओर पवई के 27 गांवों में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर लोगों को इस दवा का सेवन कराएंगे.
यह दवा एक वर्ष तक मलेरिया रोग से बचाव के लिए टीके की तरह काम करेगी. दवा सेवन का यह अभियान दो चरणों मे सम्पन्न होगा. प्रथम चरण 3,10 और17 अगस्त को और दूसरा चरण दिनांक 11 सितम्बर, 18 सितंबर और 25 सितंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा.साल 2017 में सभी 149 गांवो में यह कार्यक्रम चालू किया गया था जिसका परिणाम था कि गांवो में लगभग 40 से 50 प्रतिशत मलेरिया के केसों में कमी दर्ज आई थी.
डॉक्टर पी.के. गुप्ता आयुष ने इस दवा के बारे में बताया कि मलेरिया ऑफ 200 के खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.

पन्ना । जिले में अब मलेरिया का इलाज होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 से किया जाएगा. इस दवा का एक बार सेवन करने से एक साल तक लोगों को मलेरिया नहीं होगा. पिछले साल भी इस दवा के सेवन से मलेरिया के केसों में लगभग 50 प्रतिशत तक कमी आई थी. जिसके चलते अब आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग महिला बाल विकास के माध्यम से जिले के मलेरिया प्रभावित करीब 67 गांवों में इस दवा को नि:शुल्क खिलाया जाएगा.

होम्योपैथिक दवा से होगा मलेरिया का इलाज,सरकार निशुल्क कराएगी उपलब्ध

जिले में अब मलेरिया का खात्मा करने के लिए होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 का मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में सेवन कराया जाएगा. मलेरिया अधिकार एम.एल रावत ने बताया कि अजयगढ ब्लाक के 8 गांव, पन्ना ब्लाक के 12 गांव, गुनोर ब्लाक के 20 गांव ओर पवई के 27 गांवों में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर लोगों को इस दवा का सेवन कराएंगे.
यह दवा एक वर्ष तक मलेरिया रोग से बचाव के लिए टीके की तरह काम करेगी. दवा सेवन का यह अभियान दो चरणों मे सम्पन्न होगा. प्रथम चरण 3,10 और17 अगस्त को और दूसरा चरण दिनांक 11 सितम्बर, 18 सितंबर और 25 सितंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा.साल 2017 में सभी 149 गांवो में यह कार्यक्रम चालू किया गया था जिसका परिणाम था कि गांवो में लगभग 40 से 50 प्रतिशत मलेरिया के केसों में कमी दर्ज आई थी.
डॉक्टर पी.के. गुप्ता आयुष ने इस दवा के बारे में बताया कि मलेरिया ऑफ 200 के खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.

Intro:एंकर :- पन्ना में अब होमयुपेथीक दवा से मलेरिया का उपचार किया जाएगा इतना ही नही इस दवा का अच्छे से सेवन करने से एक साल तक लोगो को मलेरिया होने की टेंसन से छुटकारा मिल जाएगा। पिछले वर्ष भी इस दवा के सेवन से मलेरिया के केसो में लगभग 50 प्रतिशत तक कि कमी आई थी। जिसके चलते अब आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग महिला बाल विकास के माध्यम 67 ग्रामो में इस दवा का सेवन लोगो को करवाया जाएगा।


Body:अजयगढ ब्लाक के 8 ग्राम, पन्ना ब्लाक के 12 ग्राम, गुनोर ब्लाक के 20 ग्राम ओर पवई के 27 ग्रामो में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर लोगो को इस दवा का सेवन कराएंगे। यह दवा एक वर्ष तक मलेरिया रोग से बचाव के लिए टीके की तरह काम करेगी। दवा सेवन का यह अभियान दो चरणों मे सम्पन्न होगा। प्रथम चरण 03 अगस्त, 10 अगस्त और 17 अगस्त तथा दितीय चरण दिनांक 11 सितम्बर, 18 सितंबर एवं 25 सितंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा।


Conclusion:वर्ष 2017 में सभी 149 ग्रामो में यह कार्यक्रम चालू किया गया था जिससे संबंधित ग्रामो में लगभग 40 से 50 प्रतिशत मलेरिया के प्रकरणों में कमी दर्ज हुई थी।
बाइट :- 1 पी.के. गुप्ता (आयुष डॉक्टर)
बाइट :- 2 एम.एल रावत (मलेरिया अधिकारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.