पन्ना। पन्ना में फसल बीमा राशि वितरण के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में ऑनलाइन तरीके से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित किया. सीएम ने वन क्लिक के माध्यम से पूरे प्रदेश के किसानों के खाते में फसल बीमा राशि ट्रांसफर की. इस दौरान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए किसान भाइयों को कृषि सामग्री बांटी.
इस कार्यक्रम में पन्ना जिले के लगभग 24 सौ किसान लाभान्वित हुए, जिनके खातों में 14 लाख के लगभग फसल बीमा राशि ट्रांसफर की गई. कार्यक्रम के बाद मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाये गए कृषि संसोधन बिल 2020 के विषय में भी अपना मत रखा. मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है. देश के प्रधानमंत्री बहुत प्रेक्टिकल व्यक्ति हैं, वह जो भी करते है वह बहुत सोच समझ कर करते हैं. इस बिल के आने से निश्चित रूप से किसान भाइयों को फायदा होने वाला है.