पन्ना। विगत दिनों पन्ना कलेक्टर ने रविवार के दिन पूरे जिले में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी, जिसके बाद पूरे जिले में रविवार के दिन समस्त व्यापारियों ने लॉकडाउन का पालन किया था. वहीं कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए शासन और जिले के कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. रात में भी प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.
आदेश के बाद शनिवार को जिले के गुनौर में कुछ व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर संपूर्ण लॉकडाउन व धारा 144 का पालन किया. बालाजी बस स्टैंड गुनौर से लेकर नगर की गलियों व पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, प्रशासन भी नगर का भ्रमण कर निगरानी में जुटा हुआ है.
इसके बाद भी गुनौर में इन दिनों निजी ऑफिस के कर्मचारियों की मनमानी के चलते ऑफिस खोलकर कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं, लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. अंततः जिले के कलेक्टर से समाजसेवियों की अपील है कि जो लोग शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनपर सख्त कार्रवाई की जाए तभी 'पन्ना जीतेगा और कोरोना हारेगा'.