पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर शावकों से गुलजार हो उठा है. पन्ना टाइगर रिजर्व में दो अलग-अलग बाघिनों ने 5 शावकों को जन्म दिया है. शावकों के जन्म के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है.
पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी पन्ना के बाघों की देखरेख में कमी नजर आ रही है. नन्हें शावक पन्ना टाइगर रिजर्व की रेंज से बाहर निकल कर विचरण कर रहे हैं, लिहाजा शिकारियों के शिकंजे में फंसने का डर बना हुआ है. कुछ दिन पहले सतना जिले में करंट लगाकर शिकार करने का मामला समाने आया था. पन्ना टाइगर रिजर्व मे भी ऐसी कई घटनाएं पन्ना जिले में कई घट चुकी हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब एक माह पहले एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था. लेकिन प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है. इतना ही नहीं जिस बाघिन ने हाल ही में तीन शावकों को जन्म दिया है उसके गले मे कॉलर भी अभी तक नही लगाया गया है.बाघों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन की तरफ से ड्रोन कैमरा की निगरानी से लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर लापरवाही के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. टाइगर रिजर्व के कर्मचारी अधिकारी अभी तक दोनों बाघिन और बाघिन के बच्चों के पास तक नहीं पहुंच पाए हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने मात्र एक बाघिन के द्वारा तीन शावकों को एक माह पहले पन्ना की अमानगंज वफर क्षेत्र में जन्म दिये जाने की बात कही, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक और बाघिन ने भी दो शावकों को जन्म दिया है. जिसकी पुष्टि भी फील्ड डायरेक्टर ने की लेकिन कोई फोटो अभी तक विभाग के कर्मचारी नहीं ले पाए. यह बाघिन रेडियो कॉलर नहीं पहने हुए हैं और यह वही बाघिन है जो कई बार पन्ना अमानगंज रोड पर भी लोगों को दिख चुकी है.