पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदुआ में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 10 जुलाई को कुएं में एक अज्ञात शव मिला था. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. मृतक की पहचान मनमोहन लोधी निवासी भरपुरा के तौर पर हुई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों की संभावित जगहों पर तलाश की और 16 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगी मेघराज लोधी और संदीप लोधी के साथ मिलकर मृतक मनमोहन लोधी की गला रेतकर हत्या कर शव को कुएं में फेंकना कबूल किया है.
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की बहन के साथ मृतक के नाजायज संबंध होने के संदेह के चलते युवक की हत्या की है. आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल, और नकदी जब्त की गई है.