पन्ना। सुनवानी पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है, बीते 11 नवंबर को ग्राम सुनवानी के कुरडावाले हार के खेत में सियाराम कोरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था, जिसकी रिपोर्ट उसके भाई राजेंद्र कोरी ने सुनवानी थाना में की थी. जिस पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया था, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि सियाराम की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने की है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला संदिग्ध और पेचीदा लगा, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह के मार्गदर्शन में सुनवानी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया. सुनवानी पुलिस द्वारा बारीकी से लगातार कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर मृतक के चचेरे भाई संतोष कोरी पिता सुमेरा कोरी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मृतक से आपसी बुराई व सिंचाई के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद के चलते 10 नवंबर की रात आरोपी संतोष ने सियाराम की हत्या गला दबाकर और पत्थर पटककर कर दी थी. सियाराम को जान से मार कर आरोपी ने उसकी लाश खेत में फेंक दी थी.
आरोपी द्वारा जुर्म कबूलने पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई कृष्ण सिंह मावई, थाना प्रभारी सलेहा श्रीपांडे, साइबर सेल और पूरे स्टाफ की अहम भूमिका रही.