पन्ना। पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगाया गया. जहां लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर दिखाई नहीं दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.आमानगंज तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालानी कार्रवाई की. तब जाकर स्थित काबू में आ सकी.
साप्ताहिक बाजार में दोपहर 2 बजे के बाद ही व्यापारियों और ग्राहक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली. इस दौरान कुछ लोग पुलिस से बहस करते भी नजर आए. स्थीनीय प्रशासन लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में इस तरह क लापरवाही भारी पड़ सकती है. लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर इस तरह की घटना सामने आती है, तो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.