पन्ना। पन्ना को बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला कहा जाता है. लोग जिले में एक तो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और शातिर ठग मासूम लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से ठगी की कोशिश करने की जा रही है, जिसके बाद SP ने लोगों को ठगों से सावधान रहने की अपील की है.
दरअसल फेसबुक को हैक करके दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे ट्रांसफर करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शातिर ठग पहले तो लोगों की आईडी हैक करते हैं, फिर उनके दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज करके मजबूरी बताते हुए पैसों की मांग भी की जाती है. जो लोग जागरूक हैं वे तो इन शातिर ठगों से बच जाते हैं, लेकिन कई मासूम लोग इनके बिछाए जाल में फंस जाते हैं.
इसी के चलते पन्ना SP मयंक अवस्थी ने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की समझाइश दी गई है, जिससे कि लोग इन ठगों का शिकार न बनें. SP ने इस तरह के कॉल या मैसेज आने पर तत्काल शिकायत करने की हिदायत दी है.