ETV Bharat / state

मंडला: 15 दिनों में छठवीं हत्या, इटका में पत्थर से कुचल कर युव को उतारा मौत के घाट - mandla police

मंडला में बीते 15 दिनों में छह लोगों की हत्या हो चुकी है, जिससे कहीं न कहीं मर्डर के ग्राफ में तेजी से उछाल आया है, ताजा मामला नैनपुर का है, जहां युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई.

Sixth murder in 15 days in Mandla district
मंडला जिले में 15 दिनों में छठवीं हत्या
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:23 PM IST

मंडला। नैनपुर तहसील के वार्ड नंबर सात इटका में एक युवक की पत्थर से कुचल कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी घर वालों को ग्रामीणों से लगी. मृतक युवक की मां ने उसकी पहचान की है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक संतोष उइके देर रात तक फोन पर घर के बाहर किसी से बात कर रहा था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी और मां को भी थी. पड़ोसियों ने भी बताया कि रात 11 बजे तक उसकी आवाज आ रही थी, जिसके बाद वह कहां गया किसी को खबर नहीं.

सुबह लोगों ने देखा कि किसी की लाश पत्थर से कुचली हुई पड़ी है और इसकी सूचना संतोष के घर वालों तक पहुंची. लाश को इतनी बेरहमी से कुचला गया है कि उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा. लेकिन संतोष की मां ने कपड़े और बाल से उसे पहचाना लिया.

लाश मिलने की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. युवक की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद से घर के लोग इनकार किया है. नैनपुर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने फिलहाल पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर अस्पताल भेज दिया है.

15 दिन के भीतर 6 मर्डर

26 जून की रात मंडला के महाराजपुर में सोनू परोचिया की गोली मार कर हत्या करने के दो दिन बाद ही जिला पंचायत में दिन दहाड़े एक युवती की सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. महाराजपुर थाना इलाके में एक सनकी युवक ने लुटिया गांव में बिना वजह एक महिला और पुरुष को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके एक दिन पहले ही बम्हनी थाने में पुत्र द्वारा बुजुर्ग पिता की हत्या का मामला सामने आया और रविवार की सुबह संतोष की हत्या ने कहीं न कहीं हत्या के ग्राफ में तेजी से उछाल ला दिया है.

मंडला। नैनपुर तहसील के वार्ड नंबर सात इटका में एक युवक की पत्थर से कुचल कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी घर वालों को ग्रामीणों से लगी. मृतक युवक की मां ने उसकी पहचान की है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक संतोष उइके देर रात तक फोन पर घर के बाहर किसी से बात कर रहा था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी और मां को भी थी. पड़ोसियों ने भी बताया कि रात 11 बजे तक उसकी आवाज आ रही थी, जिसके बाद वह कहां गया किसी को खबर नहीं.

सुबह लोगों ने देखा कि किसी की लाश पत्थर से कुचली हुई पड़ी है और इसकी सूचना संतोष के घर वालों तक पहुंची. लाश को इतनी बेरहमी से कुचला गया है कि उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा. लेकिन संतोष की मां ने कपड़े और बाल से उसे पहचाना लिया.

लाश मिलने की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. युवक की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद से घर के लोग इनकार किया है. नैनपुर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने फिलहाल पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर अस्पताल भेज दिया है.

15 दिन के भीतर 6 मर्डर

26 जून की रात मंडला के महाराजपुर में सोनू परोचिया की गोली मार कर हत्या करने के दो दिन बाद ही जिला पंचायत में दिन दहाड़े एक युवती की सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. महाराजपुर थाना इलाके में एक सनकी युवक ने लुटिया गांव में बिना वजह एक महिला और पुरुष को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके एक दिन पहले ही बम्हनी थाने में पुत्र द्वारा बुजुर्ग पिता की हत्या का मामला सामने आया और रविवार की सुबह संतोष की हत्या ने कहीं न कहीं हत्या के ग्राफ में तेजी से उछाल ला दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.