पन्ना। देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार यह आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि डॉक्टर, नर्सेस, पुलिसकर्मी और कोरोना वॉलिंटियर्स का हमें सम्मान और गौरव करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर पन्ना के मदर टेरेसा हॉस्पिटल के संचालक द्वारा स्टाफ नर्स के साथ शर्मनाक अश्लील हरकतें करने का गंभीर मामला सामने आया है.
मदर टेरेसा हॉस्पिटल अपनी करतूतों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहा है, वहां की कई स्टाफ नर्स अस्पताल प्रबंधन से लगातार परेशान हैं. लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता, जिसने हिम्मत जुटाई उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा. यही हाल आज उस स्टाफ नर्स के साथ भी हुआ जिसने वहां चल रहे काले कारनामों को उजागर करने की कोशिश की.
स्टाफ नर्स ने पन्ना कोतवाली में जाकर मामला दर्ज करवाया है. मदर टेरेसा हॉस्पिटल के संचालक फादर टोजी ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. फादर टोजी पर अश्लील हरकतें करने और छेड़खानी करने पर थाना कोतवाली पन्ना में मामला दर्ज किया गया है.