पन्ना। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पन्ना जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. 47 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाओं को लेकर प्रशासन शक्ति बरत रहा है. इसके बावजूद परीक्षा केन्द्रों के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है.
![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2586947_365_b858d0f3-4c2c-44bc-b81d-6b90f594e483.png)
परीक्षा केंद्रों में कोई भी असामाजिक तत्व द्वारा नकल आदि की गतिविधियां न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो सके. जिले में 47 परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दी है. वहीं परीक्षा के दौरान केन्द्रों में 100 गज की दूरी पर अधिकारियों, कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के अलावा सभी का प्रवेश वर्जित है. लेकिन जिले के मनहर कन्या विघालय में परीक्षार्थियों के अभिभावक और साथी झुंड बनाकर खड़े देखे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पन्ना में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके बावजूद परीक्षा केन्द्रों के बाहर खासी भीड़ देखने को मिल रही है. जब इस मामले में डीईओ से बात की गई तो उनका कहना था कि परीक्षा खत्म होने के समय ऐसा देखा जाता है कि भीड़ बढ़ जाती है. लेकिन परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में उन्हें भी जाने की अनुमति नहीं है.