पन्ना। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से सियासी पारा गरमाया हुआ है. नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लोकसभा सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कहा है कि कांग्रेस और दिग्विजय सिंह प्रज्ञा ठाकुर से घबरा गये हैं.
पन्ना पहुंचे सतीश उपाध्याय ने कहा कि जो भी राष्ट्रवाद के लिये काम करेगा, वह चुनाव लड़ेगा चाहे वह साध्वी प्रज्ञा हों या फिर उमा भारती या कोई और. भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि अगर वह ओरिजनल हिंदू हैं तो दिखावा करने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि हिंदुत्व दिखाने के लिये वही ड्रामे करते हैं जिन्हें खुद पर शंका रहती है. बीजेपी दिखावा नहीं करती, क्योंकि बीजेपी राष्ट्र के लिये काम करती है. सतीश उपाध्याय ने कहा कि जब आतंकियों को मारा जाता है तो कांग्रेस नेता सबूत मांगते हैं. जनता तय करेगी कि देशभक्त कौन है. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा राष्ट्रवाद की प्रतीक हैं, उन्हें कोई समाप्त नहीं कर सकता है.