पन्ना। जिले की पांच नगर पालिका परिषद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है, जिसमें पन्ना, अजयगढ़, ककरहती, अमानगंज और पवई शामिल है. अब आरक्षण के सूची के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे नेताओं को राहत मिल गई है और वे चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में नगर पालिका अधिनियम 1961 और मध्यप्रदेश वार्ड आरक्षण नियम 1994 के तहत सूची जारी की गई. बैठक में सभी राजनैतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
मंगलवार देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद चुनाव लड़ने की उम्मीद लगाए बैठे नेता अपने वार्ड के आरक्षण की स्थिति जानने के लिए बेचैन नेताओं को राहत मिल गई है, वहीं सूची के हिसाब से अयोग्य हुए कुछ नेताओं ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.