पन्ना। जिले में विगत 2 मई को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब पन्ना जिले में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आनन-फानन में उसे गांव बरौली के क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया था. हालांकि यह युवक पहले से स्वस्थ था लेकिन ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कराया गया था.
आज इस मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिन बाद इसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कलेक्टर, जिला स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी सहित पन्ना जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा.
इस मौके पर कलेक्टर पन्ना और जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर और पुष्प गुच्छ देकर उसे विदा किया गया है. कलेक्टर का कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि वह अपने गांव में भी आइसोलेशन में रहेगा.
हालांकि युवक को लेने के लिए उसके परिवार सहित काफी लोग मौके पर मौजूद थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को 108 एंबुलेंस की मदद से उसके गांव के लिए रवाना कर दिया गया.