ETV Bharat / state

राजा पटेरिया के बयान का बवाल, मीटिंग के लिए रेस्ट हाउस उपलब्ध कराने वाले अधिकारी, टाइम कीपर निलंबित - राजा पटेरिया पीएम मोदी पर विवादित बयान

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम को दिए विवादित बयान (raja pateria controversial statement) मामले में अब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है. पन्ना कलेक्टर ने आज सब इंजीनियर और टाइम कीपर को निलंबित किया है (panna 2 officers suspended). वहीं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया अभी पवई जेल में बंद हैं.

raja pateria controversial statement
जेल में बंद राजा पटेरिया
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 8:01 PM IST

दो अधिकारी निलंबित

पन्ना। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया(raja pateria) को भले ही जेल हो गई हो, लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान(raja pateria controversial statement on modi) वाले वीडियो के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मामले में राजा पटेरिया के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों पर भी गाज गिरना शुरू हो गया है. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग पवई के इंजीनियर संजय खरे व टाइम कीपर रणधीर सिंह को निलंबित कर दिया है (panna 2 officers suspend).

राजा के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई: पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करते हुय पीडब्ल्यूडी कार्यालय पवई के टाइम कीपर रणधीर सिंह एवं सब इंजीनियर संजय खरे पर गलत तरीके से सरकारी रेस्ट हाउस उपलब्ध कराने का दोषी माना है. निलंबन के आदेश कार्यपालन यंत्री एबी साहू ने जारी किए है (panna 2 officers suspend). बता दें मंगलवार को पन्ना पुलिस ने हटा से राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया है. इसके बाद न्यायालय ने पटेरिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. फिलहाल वे प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने के मामले में पवई जेल में बंद हैं.

भारी पड़ा बयान, राजा पटेरिया को 14 दिन की जेल, कांग्रेस से भी हो सकते हैं निष्कासित

क्या है मामला: वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है (raja pateria controversial statement on modi), इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'. विवादित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूरी भाजपा हमलावर हो गई थी. उधर बयान को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश (Raja Pateria on PM Modi) किया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

दो अधिकारी निलंबित

पन्ना। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया(raja pateria) को भले ही जेल हो गई हो, लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान(raja pateria controversial statement on modi) वाले वीडियो के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मामले में राजा पटेरिया के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों पर भी गाज गिरना शुरू हो गया है. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग पवई के इंजीनियर संजय खरे व टाइम कीपर रणधीर सिंह को निलंबित कर दिया है (panna 2 officers suspend).

राजा के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई: पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करते हुय पीडब्ल्यूडी कार्यालय पवई के टाइम कीपर रणधीर सिंह एवं सब इंजीनियर संजय खरे पर गलत तरीके से सरकारी रेस्ट हाउस उपलब्ध कराने का दोषी माना है. निलंबन के आदेश कार्यपालन यंत्री एबी साहू ने जारी किए है (panna 2 officers suspend). बता दें मंगलवार को पन्ना पुलिस ने हटा से राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया है. इसके बाद न्यायालय ने पटेरिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. फिलहाल वे प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने के मामले में पवई जेल में बंद हैं.

भारी पड़ा बयान, राजा पटेरिया को 14 दिन की जेल, कांग्रेस से भी हो सकते हैं निष्कासित

क्या है मामला: वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है (raja pateria controversial statement on modi), इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'. विवादित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूरी भाजपा हमलावर हो गई थी. उधर बयान को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश (Raja Pateria on PM Modi) किया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.