पन्ना। लगभग एक साल से समूचा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है, वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा लगातार वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा था, जिसका इंतजार आखिर अब खत्म होने जा रहा है, वैक्सीन की टेस्टिंग के बाद अब हर जिले में स्टोरेज के लिए कार्य किया जा रहा है. पन्ना जिले में भी कोरोना वैक्सीन स्टोरेज के लिए एक डिस्ट्रिक्ट स्टोरेज सेंटर बनाया गया है. इसके साथ जिले भर में 20 कोल्ड स्टोरेज डिपो बनाए गए हैं यहां पर वैक्सिन को स्टोरेज करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं, और अगले माह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे, दस्तक अभियान, पल्स पोलियो अभियान एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के माध्यम से कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
![panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-pan-01-cowidvaxcene-pkg-720381_22122020183718_2212f_02812_928.jpg)
पन्ना के स्थानीय डीपीआईपी सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने दस्तक अभियान जो कि 11 जनवरी से 13 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान जो 17 जनवरी 2020 एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन सेंटर रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोल्ड स्टोरेज डिपो बनाए गए हैं, इसके साथ ही जिले भर में 20 कोल डिपो बनाए जा रहे हैं, जहां पर वैक्सीन का स्टोरेज किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन के लिए जिला प्रशासन ने टॉस्कफोर्स का गठन किया है, जिसमें एसडीएम पूरे सिस्टम को मॉनिटरिंग करेंगे.
- पांच हजार हेल्थ केयर वर्करों को पहले लगेगी वैक्सीन
जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सरकार के द्वारा हमें वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, वैसे ही वैक्सीन देने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसके लिए वैक्सीन देने वालों की लिस्टिंग शुरू हो चुकी है जिलेभर में पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. इसके बाद सीएससी और पीएससी में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या 5 हजार के लगभग है सभी को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन देने का काम किया जाएगा.