पन्ना। पवई पुलिस ने भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पवई थाने के अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में बीते दिन दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
घटना के बाद मृतक के बेटे ओम प्रकाश पटेल ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई.