पन्ना। पन्ना जिले के पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. विधायक ने अवैध शराब बेच रहे दो आरोपियों को पकड़ा, और उन्हें पुलिस के हवाले किया, वहीं पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने बताया कि विसानी ग्राम का भ्रमण करने जा रहा थे, तभी ग्राम टिकरिया के पास दो लोग बाइक में शराब ले जाते देखे गए. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. विधायक का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.